महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के परिणामों और रुझानों में मुस्लिम बहुल मालेगांव में बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीत सकी है। चुनाव नतीजों के अनुसार ‘इंडियन सेकुलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र’ (इस्लाम) पार्टी नासिक जिले के मालेगांव नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

इस्लाम पार्टी ने नगर निकाय की 84 सीट में से 35 सीट जीती हैं, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 21 सीट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 18 सीट मिली हैं। समाजवादी पार्टी को पांच और कांग्रेस को तीन सीट मिली हैं।

Maharashtra Election Result LIVE

मुस्लिम बहुल इस शहर में बीजेपी को सिर्फ दो सीट ही मिल पाई हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को 29 नगर निकायों के लिए मतदान हुआ था।

बीएमसी में बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन

दूसरी ओर, बीजेपी ने बीएमसी सहित कई नगर निगमों में शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में बीएमसी चुनाव लड़ा, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की मनसे मिलकर चुनाव मैदान में उतरे।

कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन न करने का फैसला किया। कांग्रेस बीएमसी चुनाव में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) और राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के साथ मैदान में उतरी।

BMC Chunav Result LIVE