पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हत्यकांड पर सीपीआई नेता दिनेश वार्ष्णेय ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की ममता सरकार को एक ही थाली का चटापटा करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों (बीजेपी-टीएमसी) एक दूसरे पर आरोप लगात रहते हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष वहां पर खुलेआम कहते हैं कि ‘गर्दन काट दूंगा।’

सीपीआई नेता ने यह बयान एक टीवी न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में दिया। वार्ष्णेय के इतना कहते हीं पैनल में शामिल बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया उनपर भड़क गए। उन्होंने इस दौरान कहा फालतू बात मत कीजिए।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा ‘आप क्यों गलत बात बोल रहे हैं। उन्होंने कब ऐसा कहा? झूठ बोलना बंद कीजिए। ये गुंडे मवाली की भाषा आपकी पार्टी में चलती होगी बीजेपी में नहीं। मुर्शिदाबाद में जो शख्स मारा गया क्या वो आपका भाई नहीं था। क्या वह भारतीय नागरिक नहीं था। बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ता मारे जाएं तो आपको कोई दर्द नहीं होता। क्या वे लोग इंसान नहीं हैं? रोहिंग्याओं के लिए आपका पूरा दिल धड़कता है। अगर आप में हिम्मत है तो उठाइए ममता बनर्जी पर सवाल।’

बता दें कि मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्कूल टीचर, उनकी पत्नी और 8 साल के पुत्र की हत्या का मामला सामने आया था। विजयदशमी के दिन कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल टीचर 35 वर्षीय बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्नी ब्यूटी पाल व पुत्र अंगन पाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। बताया जा रहा कि स्कूल टीचर की पत्नी गर्भवती थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया गया कि बच्चे की हत्या गला घोंट कर की गई।

वहीं भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था के ‘‘पूरी तरह चरमराने’’ का आरोप लगाते हुए उसके बारे में सूचित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा है। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।विजयवर्गीय ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।