मुंबई में लगातार हो रही बारिश से शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। विक्रोली इलाके में भूस्खलन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगह पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि शनिवार और रविवार को मुंबई में भारी बारिश होगी। इसी वजह से शहर में रेड अलर्ट जारी किया गया था, जबकि ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है। विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर 19 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।
तेज आवाज होते ही बाहर निकल आए लोग
हादसा विक्रोली (पश्चिम) के वर्षा नगर इलाके में जनकल्याण सोसाइटी के पास हुआ। देर रात करीब ढाई बजे पहाड़ी से अचानक मिट्टी और पत्थर खिसककर नीचे बने एक घर पर आ गिरे। देखते ही देखते झोपड़ी मलबे में दब गई। तेज आवाज और हड़कंप के बीच स्थानीय लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक चार लोग मलबे में फंस चुके थे।
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 19 साल की शालू मिश्रा और 50 साल के सुरेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि 45 वर्षीय आरती मिश्रा और 20 वर्षीय रुतुराज मिश्रा का इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत अभी स्थिर है।
किश्तवाड़ हादसा: ‘अचानक बाढ़ आई और सब बह गए…’, मंजर ऐसा था रूह तक कांप जाएगी
इलाके के लोगों का कहना है कि यह पहाड़ी पहले से ही खतरनाक मानी जाती रही है और बरसात में कई बार छोटे पैमाने पर मिट्टी खिसकने की घटनाएं हो चुकी हैं। मगर इस बार बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। हादसे के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग डर के साए में रात गुजार रहे हैं।
बारिश से बिगड़े हालात के बीच प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे-नीचे इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है। फिलहाल फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीम मौके पर तैनात है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।