पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बीजेपी की पूर्व नेता को मुंबई पुलिस हिरासत में लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने खुद ये जानकारी दी है।
राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस को मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस टीम दिल्ली में मौजूद है और वो नूपुर शर्मा को हिरासत में ले सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई की पिधोनी पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची है। नूपुर शर्मा को 25 जून को सुबह 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पिधोनी थाने भी बुलाया गया है। मुंबई पुलिस ने रजा अकादमी की शिकायत के आधार पर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को गिरफ्तार किया है। तंवर पर आरोप है कि उसने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। साइबर सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
उधर खाड़ी देशों के बाद अब अमेरिका ने भी नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा- “हम भाजपा के दो अधिकारियों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करते हैं और हमें यह देखकर खुशी हुई कि बीजेपी ने भी सार्वजनिक रूप से इन टिप्पणियों की निंदा की है।”
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पहले तो देश के अंदर विरोध हुआ, फिर खाड़ी देशों से भी विरोध की आवाज उठने लगी थी। कई देशों ने बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की थी। हालांकि विरोध के सामने आने से पहले ही बीजेपी ने पहले तो एक बयान जारी कर कहा कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती है। इसके बाद पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली मीडिया हेड नवीन जिंदल को पार्टी से टर्मिनेट कर दिया।