JNU Violence: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी तादात में लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दौरान बड़े अक्षरों में ‘FREE KASHMIR’ लिखा एक पोस्टर पकड़ लड़की विरोध कर रही थी। इस पोस्टर के दिखने के बाद से देश में सियासी बवाल मच गया है। हालांकि कई अन्य प्रदर्शनकारी इस हमले की निंदा करते हुए कई अलग-अलग तरह के पोस्टर पकड़ रखे थे। एक पोस्टर में ‘ABVP पर प्रतिबंध’ की मांग की, जबकि दूसरे में ‘स्टैंड विथ जेएनयू’ लिखा हुआ था।

“हमें चाहिए आजादी” के लगे नारे: बता दें कि इस हमले के विरोध में मुंबई के कई कॉलेजों के छात्र हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकाला था। इसमें आईआईटी बॉम्बे, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अलावा कई अन्य संस्थाओं के छात्र शामिल थे।छात्रों ने मीडिया से कहा है कि आज जेएनयू के साथ हुआ है कल हमारे साथ भी सकता है। इसके साथ ही वहां “हमें चाहिए आजादी” के नारे लगाए जा रहे थे।

Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई फिल्मी सितारे उतरे जेएनयू हिंसा के विरोध में: इस हिंसा के खिलाफ मुंबई के कार्टर रोड पर कई फिल्मी हस्तियां भी प्रदर्शन करते नजर आए। इनमें अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, ज़ोया अख्तर, दिया मिर्ज़ा, राहुल बोस समेत कई लोग शामिल थे।

28 से ज्यादा छात्र घायल: जेएनयू परिसर में रविवार (7 जनवरी) रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 छात्र घायल हुए हैं।