मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा 15 अगस्त से शुरू होंगी पर केवल उनके लिए जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबईवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में सफरकर सकते हैं। लोगों के लिए ये बड़ी राहत है, क्योकि वहां लोकल लाइफ लाइन जैसे है।
उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबई के निवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। ठाकरे ने एक लाइव वेबकास्ट में कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है वे रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। इन्हें वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।
सीएम ने कहा कि अभी तक मुंबई में 19 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे ये पास ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। अभी आम लोगों को मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं है। लोकल ट्रेनें केवल आवश्यक क्षेत्रों और सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए चल रही हैं।
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना का संकट पूरी तरह से गया नहीं है, लेकिन इसकी दहशत खत्म होना जरूरी है। हमने आगे आने वाली हर संभावित स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी कर रखी है। पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, बीड जिलों में प्रतिदिन कोरोना के 500 से 900 केस रोज आ रहे हैं. इसलिए यहां कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी रखनी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दुकानों, मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है।सोमवार को कार्यबल की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगले 8-10 दिनों तक होटल, रेस्टॉरेंट अभी शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद होम डिलिवरी ही जारी रहेगी. मंदिर और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे. मॉल्स, थिएटर्स बंद रहेंगे। सभी उत्सवों, सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध कायम रहेंगे।