मुंबई हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर की गिरफ्तारी के बाद कई राज से पर्दा उठने लगा है। 72 घंटे तक फरार रहने के बाद पुलिस ने उसे ना सिर्फ गिरफ्तार कर लिया है बल्कि कहना चाहिए केस के कई ऐसे उन पहलुओं को सुलझा लिया है जिसके जवाब पूरा देश जानना चाहता था। खुद मिहिर ने ही पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है, उसने बताया है कि पिछले 60 घंटे में वो कहां-कहां गया, उसने आखिर क्या-क्या किया।

एक्सीडेंट के बाद मिहिर ने क्या-क्या किया?

मिहिर के मुताबिक एक्सीडेंट के तुरंत बाद उसने सबसे पहले अपने पिता और शिंदे गुट के नेता राजेश शाह को फोन मिलाया था। उनसे बात करने के बाद ही उसने अपनी BMW से पार्टी का झंडा हटा दिया और नंबर प्लेट भी गायब कर दी। हैरानी की बात यह है कि मिहिर ने खुद को बचाने के लिए अपने लुक तक को बदल लिया था। एक सैलून जाकर उसने अपनी दाढ़ी बनवाई और बाल भी कटवा लिए। उसका पूरा प्रयास था कि पुलिस को चकमा दिया जाए।

गर्लफ्रेंड से 40 बार बात

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मिहिर ने एक्सीडेंट के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से 40 बार फोन पर बात की, उसने मुलाकात तक की। सवाल-जवाब के दौरान यह भी पता चला कि मिहिर की गर्लफ्रेंड ने उस पूरी घटना के बारे में उसकी बहन को सबकुछ बता दिया था। उसके बाद ही एक रिजॉर्ट से दूसरे रिजॉर्ट जाने की होड़ शुरू हुई और पुलिस को लगातार चकमा देने काम हुआ। मिहिर ने बताया कि वो सबसे पहले अपनी बहन के साथ बोरिवली स्थित घर गया था। वहां से फिर पूरा प्लान तैयार किया गया और आने वाले दिनों को लेकर सारी तैयारी हुई।

बार-बार रिजॉर्ट क्यों बदले गए?

बताया जा रहा है कि उस प्लानिंग के तहत मिहिर और उसके परिवार के सदस्य ठाणे के एक रिजॉर्ट में चले गए। दो घंटे वहां पर बिताने के बाद सभी मुरबाड के एक दूसरे रिजॉर्ट में चले गए। ऐसा कर लगातार लोकेशन को बदला गया और पुलिस से दूर भागने की कोशिश दिखी। दो रिजॉर्ट बदलने के बाद मिहिर का परिवार तो शाहापुरा में रुक गया, लेकिन वो खुद और उसका दोस्त अवदीप विरार के रिजॉर्ट की ओर निकल गए। लेकिन अवदीप ने एक गलती करते हुए 15 मिनट के लिए अपना फोन ऑन किया, तभी पुलिस भी एक्टिव हो गई और लोकेशन ट्रेस कर मिहिर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जांच कहां तक कर ली?

अब इस पूरे मामले में मिहिर के साथ मिलकर पुलिस ने उस एक्सीडेंट को फिर रीक्रिए कर लिया है, चश्मदीदों से भी बात की गई है, उनके वर्जन अनुसार भी हर स्थिति को समझने का प्रयास हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि ड्राइवर की बातें और मिहिर के कुछ दावे मैच नहीं कर रहे, ऐसे में दोनों को आमने-सामने बैठकर भी सवाल-जवाब होने वाले है। अभी के लिए मिहिर पुलिस कस्टडी में ही रहने वाला है, उससे और भी कई राज उगवाने बाकी रह गए हैं। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार बस न्याय की गुहार लगा रहा है।