Mumbai Rain: भारी बारिश के चलते आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत मुश्किलों के साथ हुई है, क्योंकि झमाझम मानसूनी बारिश के चलते भले ही तापमान कम हुआ है लेकिन असल मुश्किलें जलभराव ने बढ़ा दी है, जिसके चलते सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई स्कूलों में आज छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
दरअसल, हफ्ते के पहले दिन आज मुंबई में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव है, जिसके चलते वाहन रेंगकर चलने को मजबूर और जाम की स्थिति है। इससे केवल सड़क ही नहीं बल्कि रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है। कई रेलवे स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ जमा है जबकि रेलवे ट्रैक्स पर पानी जमा होने के चलते रेल यातायात ठप सा हो गया है।
300MM पर हुई बारिश
जानकारी के मुताबिक मुंबई में करीब 300 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके चलते वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर विले पार्ले के आस-पास कई किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा है और वाहन रेंग रहे हैं। इस बारिश के चलते मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन भी काफी समय के लिए ठप पड़ गई थी, लेकिन इस रूट पर अब ट्रैफिक धीरे-धीरे बहाल हो रहा है।
भारी बारिश के चलते बीएमसी ने अपने एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज का पहला सेशन आज बंद करने की घोषणा की है,वहीं अगले सेशन के लिए यह खुलेंगे या नहीं, इसका फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा। इसके अलावा कई निचले इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव मुसीबत बन रहा है और रेल सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है बारिश का दौर
IMD का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। रविवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक अगले पांच दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम स्थर तक की बारिश हो सकती है।
रद्द हुई आज ये ट्रेनें
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर जलभराव के चलते ट्रेनें रद्द रहेंगी।
12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)
11010 (पुणे-सीएसएमटी)
12124 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन)
11007 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन)
12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)
भारी बारिश के चलते मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि जलभराव के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि कल्याण और कासरा स्टेशन के बीच व्यवधान के बाद यातायात सीमित गति के लिए बहाल किया गया है।