शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक साथ आ गए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इसको लेकर तमाम तरह की कयास बाजी लगाई जा रही हैं। इसी बीच गणेश पूजा के मौके पर उद्धव आज (बुधवार) राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे।

मुंबई के दादर इलाके में स्थित अपने आवास पर राज ठाकरे हर साल गणेश उत्सव की पूजा करते हैं। इस कार्यक्रम में उद्धव अपने बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि के साथ पहुंचे थे।

साल 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना (यूबीटी) को मिली हार के बाद दोनों भाई एक साथ आए है। दोनों का साथ आना आगामी बीएमसी चुनाव के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही दोनों के बीच लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान भी समाप्त होते नजर आ रही है। दोनों भाई तीसरी बार साथ नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फड़नवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात, अजित पवार बोले- इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं

उद्धव के जन्मदिन पर मातोश्री गए थे राज ठाकरे

हिंदी भाषा को लेकर महाराष्ट्र में पिछले दिनों विवाद छिड़ा हुआ था। इसी के जरिए दोनों के बीच सुलह की राह खुली। जिसके बाद बीते महीने 5 जुलाई को दोनों ने मंच साझा किया था। और फिर उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर उनको बधाई देने के लिए उनके घर मातोश्री राज ठाकरे पहुंचे थे। हालांकि हाल में हुए मुंबई में हुए बेस्ट एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में दोनों के गठबंधन को बुरी तरह हार हुई थी।

यह भी पढ़ें: ‘हमें क्या करना है, हम दोनों भाई तय करेंगे’, राहुल गांधी संग डिनर से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान