मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित लिंक स्क्वायर मॉल के क्रोमा शोरूम में भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने एक ‘फायर-रोबोट’ को घटनास्थल पर भेजा। इसकी मदद से अग्निकांड पर काबू पाया जा सका।

अधिकारियों के मुताबिक आग की सूचना सबसे पहले सुबह 4:11 बजे मिली, जिसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे सुबह 4:49 बजे लेवल-III की आग घोषित किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आग केवल बेसमेंट तक ही सीमित रही।

मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ मुंबई पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और स्थानीय नगर निगम के कर्मचारी पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां, 9 जंबो वाटर टैंकर, 2 श्वास तंत्र वैन, 1 बचाव वैन और 1 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और ‘फायर-रोबोट’ मौके पर भेजे गए। इसके अलावा 108 एंबुलेंस सेवा को भी स्टैंडबाय पर रखा गया था।

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। छोटे क्षेत्र में धुएं का घना गुबार देखा गया, और आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने 3 छोटी नलियों और 12 मोटर पंपों का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में भी भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिससे मुंबई में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्थाओं पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।