एक महिला कार्यकर्ता के छेड़छाड़ के आरोप के बाद मुंबई भाजपा युवा मोर्चा अध्‍यक्ष गणेश पांडे को पार्टी से निकाल दिया गया है। साथ ही पूरी यूनिट को भी बर्खास्‍त कर दिया गया है। महिला ने मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष आशीष शेलार को लिखित में शिकायत कर आरोप लगाया था कि कई अन्‍य लोगों की मौजूदगी में पांडे ने जबरदस्‍ती उनका हाथ पकड़ा, गंदी बातें क‍ही और अश्‍लील सवाल पूछे। घटना 4 मार्च को मथुरा की है। मथुरा में संगठन की तीन दिन की एग्‍जीक्‍यूटिव बैठक थी। महिला ने दावा किया कि पांडे ने उन्‍हें अपने कमरे में बुलाया और अश्‍लील सवाल पूछे और गंदी टिप्पिणयां की। जब वह कमरे से जाने लगी तो जबरदस्‍ती हाथ पकड़ लिया।

शिकायत मिलने के बाद शेलार ने पांडे को पार्टी को निकालने का फैसला किया। साथ ही युवा मोर्चा को भी भंग कर दिया। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले के बारे में शेलार ने कहा,’इस तरह के मामलों को बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। हमने पांडे को प्राथमिक सदस्‍यता से निकालकर कड़ा कदम उठाया है।’ पांडे ने मामले के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र बताया। उन्‍होंने कहा कि महिला ने इतने दिन बाद शिकायत क्‍यों की। उन्‍होंने पारदर्शी जांच की उम्‍मीद जताई।