मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने शुक्रवार रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक के बाद एक तीन धमकी भरे कॉल आए। तीनों कॉल अलग-अलग नंबरों से किए गए थे, जिनमें कॉलर ने दावा किया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के टर्मिनल-2 पर बम रखा गया है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होने वाला है।

गहन तलाशी अभियान चला, यात्रियों की आवाजाही पर नजर

जैसे ही यह सूचना मिली, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। बम निरोधक दस्ते (BDS), डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पूरे टर्मिनल की घेराबंदी कर दी और कई घंटों तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, यात्रियों की आवाजाही पर भी नजर रखी गई, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई।

तलाशी अभियान खत्म होने के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि यह धमकी झूठी थी, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया गया है। जांच में पता चला है कि तीनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। दूसरे कॉल में धमाका शाम 6:15 बजे होने की बात कही गई थी। फिलहाल साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है।

दिलचस्प बात यह है कि ऐसी ही धमकी 22 जुलाई को नागपुर एयरपोर्ट को भी ईमेल के जरिए मिली थी। नागपुर पुलिस के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेतरतीब भाषा में बम विस्फोट की धमकी भेजी थी। वहां भी तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि आरोपी टोर ब्राउज़र और फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है।

दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, सेंट थॉमस स्कूल के पास भी आया मेल

मुंबई में यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई धमकियां मिल चुकी हैं—जिनमें एयरपोर्ट, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन और कई प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी।

17 से 19 जुलाई के बीच नवी मुंबई के पुलिस अधिकारियों को भी ऐसी धमकी भरे फोन आए, जिनमें मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई। पुलिस जांच के बाद इन्हें भी अफवाह करार दे चुकी है। 27 मई को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद हताशा में एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 17 मई को एक ईमेल में ताज महल होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें अफजल गुरु का नाम भी जोड़ा गया था। यह भी फर्जी साबित हुआ।

7 मई को चंडीगढ़ से आई एक फ्लाइट को बम की सूचना पर मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला। 14 नवंबर 2024 को भी मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी ने ऐसा ही हड़कंप मचाया था, जो महज एक अफवाह निकली थी। लगातार मिल रही इन फर्जी धमकियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि लोग कानून का मजाक न बना सकें। वहीं, पुलिस हर धमकी को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दे रही है।