संसद में नेताओं के सोने की बात अब आम होती जा रही है। बुधवार (20 जुलाई) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झपकी लेते दिखे थे वहीं अब समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नींद लेते देखा गया। मुलायम सिंह यादव गुरुवार (21 जुलाई) को सोते दिखे। बात लंच के बाद की है। उस वक्त कांग्रेस के सांसद शशि थरूर बोल रहे थे। थरूर IIT और NIT में शिक्षा व्यवस्था के सुधार पर बात कर रहे थे। उन्होंने 15 मिनट तक अपनी बात कही, लेकिन मुलायम नहीं उठे। भाषण खत्म होने के बाद उनकी आंख खुली थी।

इससे पहले 20 जुलाई को राहुल गांधी की आंख ‘बंद’ होने पर सवाल खड़े हुए थे। उस वक्त राजनाथ सिंह गुजरात में दलितों की पिटाई पर अपना बयान दे रहे थे। इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का सोना सबको अजीब लगा। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से रेणुका चौधरी ने कहा था कि राहुल गांधी सो नहीं रहे थे। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी सो नहीं रहे थे। इतने शोर में कोई कैसे सो सकता है?’

Read Also: संसद में ‘सोते’ राहुल गांधी की हुई खिंचाई, सोशल मीडिया ने दिया Sleeping Beauty का खिताब

20 जुलाई को दलितों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा इसलिए भी गरमा गया क्योंकि बीजेपी के नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनकी तुलना वेश्या से कर दी थी। राज्यसभा में मायावती ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी और उन्हें पार्टी से निकालने और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी और विपक्ष के नेताओं का भी उन्हें समर्थन मिला था।

Read Also: राहुल पर विवाद के बाद Twitter पर शेयर होने लगे मोदी-इरानी के पुराने फोटो-वीडियो

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य ने भी दयाशंकर के बयान को गलत बताया था। इसके बाद दयाशंकर को 6 साल के लिए पार्टी ने निकाल दिया गया।