लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों को फटकार लगाई। अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक सभा के दौरान मंत्रियों की मौजूदगी में उन्‍होंने कहा,’कई मंत्री यहां बैठे हैं लेकिन कोई भी नहीं बता पाएगा कि सरकार ने क्‍या काम किया है। वे सरकार चला रहे हैं इसलिए वे बिजी हैं। मैंने भी सरकार चलाई और रक्षा मंत्रालय भी लेकिन हमेशा लोगों के बीच रहा।’ इस दौरान सीएम अखिलेश यादव, कई मंत्री और निष्‍कासित सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे। मुलायम ने आगे कहा,’लोग मुझसे मिलने आते हैं और कहते हैं कि हममें से कुछ धोखा देंगे। मैं य‍ह बातें अखिलेश को कहता हूं। पता नहीं उसने क्‍या किया।’ अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए उन्‍होंने कहा,’ एक अधिकारी को मैंने कुछ काम बताया तो वह सीएम से पूछने चले गए। मैं उनसे कोई अवैध काम तो कराने से रहा।’

हाल ही में हुए एक सर्वे के बारे में उन्‍होंने कहा,’ इसमें बताया गया है कि बसपा सबसे ज्‍यादा सीटें जीतेगी। मैं पत्रकार को इस रिपोर्ट के लिए धन्‍यवाद देता हूूं। यदि इस सर्वे में थोड़ी सी भी सच्‍चाई है तो कार्यकर्ताओं को अलर्ट हो जाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि सीएम अलर्ट हैं या नहीं लेकिन मैं हूं।’ मुस्लिम मतों को लुभाते हुए उन्‍हाेंने कहा,’ मैंने सीएम को अल्‍पसंख्‍यकों की समस्‍याओं को सुलझाने को कहा है। सरकार उनकी सुन रही है लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं।’

भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा,’किसी को नौकरी नहीं मिली। ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये आए। चीन आक्रामक रूख अपनाए हुए है। काम करने की उनकी मंशा है ही नहीं। भाजपा वही कर रही है जो कांग्रेस कर रही थी। अब सोने के व्‍यापारी चिंतित हैं। मैं उनकी आवाज उठाऊंगा।’ अाजमगढ़ के साथ भावनात्‍मक रिश्‍ता जोड़ते हुए मुलायम ने कहा,’ जब भी मैंने चुनाव प्रचार आजमगढ़ से शुरू किया है हम सरकार बनाने में सफल रहे हैं। मुझे पूर्वांचल में सबसे ज्‍यादा सम्‍मान मिलता है। सपा का सबसे पहले विस्‍तार पूर्वांचल में हुआ। आज आजमगढ़ विकास के मामले में इटावा, मैनपुरीह और कन्‍नौज से भी आगे है।’