उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए एक प्रस्‍ताव दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में शुक्रवार को अखिलेश ने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन मुमकिन है बशर्ते उनके पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद दिया जाए और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उप प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हों। यूपी के सीएम ने जब यह बात कही, तब कांग्रेस उपाध्‍यक्ष वहीं बैठे थे। हालांकि, अखिलेश के प्रस्‍ताव पर उन्‍होंने कुछ कहा नहीं। यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, ‘लोग क्या खा रहे हैं, क्या पहन रहे हैं, इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।’ उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति से समाजवादी पार्टी को कभी फ़ायदा नहीं हुआ है। सांप्रदायिक होना आसान है, लेकिन धर्मनिरपेक्ष होना बहुत मुश्किल है। सपा के वरिष्‍ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान को हटाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘उनको क्यों हटाया जाना चाहिए? अगर आप उनके बयान को ठीक से सुनेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने क्या बोला था।’

Read Also:

#Chennai Floods: पीएम के हवाई दौरे की PIB ने जारी की ‘फर्जी’ तस्‍वीर, सोशल मीडिया पर मोदी का उड़ा मजाक

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को पहली बार लग रहा बगावत का खतरा, कर रहे निपटने की तैयारी