यूपी एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी गैंग के एक शार्प शूटर का एनकाउंटर कर दिया है। यह मुठभेड़ मथुरा जिले के फरह के पास हुई है। इसमें पंकज यादव नाम का गैंगस्टर ढेर हो गया है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में पंकज का एक साथी भागे में कामयाब हो गया। पंकज यादव पंकज यादव मुख्तार अंसारी के अलावा शाहबुद्दीन एवं मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर भी रहा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मथुरा के रोसू गांव के पास बुधवार तड़के घेराबंदी की। सुबह करीब 5:20 बजे यह मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने मुठभेड़ में पंकज यादव मार गिराया। मुठभेड़ में पंकज यादव गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
40 से अधिक मामले थे दर्ज
पंकज यादव पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे 40 से अधिक मामले दर्ज थे। 32 साल का पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव यूपी के मऊ के ताहिरापुर का रहने वाला था। वह कई पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिसकर्मी को मारने का आरोप भी पंकज यादव पर था। पुलिस को मौके से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।