23 मई के बाद से मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6 बिलियन डॉलर यानी 45 हजार करोड़ रुनए से ज्यादा इजाफा हुआ है। जिसकह मुख्य वजह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 23 मई को मुकेश अंबानी संपत्ति 77 बिलियन डॉलर पर पहुंच पर थी। जो आज बढ़कर 83.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर आज भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस का शेयर करीब डेढ़ फीसदी के इजाफे के साथ 2200 रुपए के स्तर को पार कर गया है। 15 अक्टूबर 2020 के बाद पहला ऐसा मौका है जब रिलायंस के शेयर ने 2200 रुपए के स्तर को छुआ है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस में 49.14 फीसदी की हिस्सेदारी है।
क्यों बढ़ रहे हैं रिलायंस के शेयर
पॉलिमर की कीमत एक दशक के उच्चतम स्तर पर चल रही है। जिसकी वजह से रिलायंस के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो वित्त 2022 मं पॉलिमर की कीमत में इसी तरह की तेजी देखने को मिलती है तो आरआईएल के ऑपरेटिंग प्रॉफिट का अनुमान 14 फीसदी तक बढ़ सकता है। जेफरीज के एक हालिया नोट में कहा गया है कि मजबूत डाउनस्ट्रीम मांग पर यह तेजी असामान्य रूप से अधिक है। यदि आने वाले दिनों में इस तरह की तेजी देखने को मिली तो रिलायंस एबिटडा में 50 फीसदी की तेजी दिखाई देगी।
साढ़े 7 महीने के उच्चतम स्तर पर रिलायंस का शेयर
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी लगातार बनी हुई है। बुधवार को कंपनी का शेयर 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 2201.30 रुपए पर बंद हुआ जो साढ़े सात महीने का उच्चतम स्तर है। आखिरी बार 15 अक्टूबर 2020 को कंपनी का शेयर 2200 के स्तर को पार कर बंद हुआ था। वैसे आज कंपनी का शेयर 2159.90 रुपए बंद पर खुला था और 2209.90 रुपए के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। रिलायंस का शेयर पिछले साथ अगस्त में हुई एजीएम में 2368.80 रुपए के ऑल टाइम हाइ पर पहुंच गया था।
जियो क्यों बिछा रही है समंदर पर केबल नेटवर्क
रिलायंस जियो सबसे बड़ा इंटरनेशनल सबमरीन केबल सिस्टम तैयार कर रहा है। जो डेटा की की खपत को पूरा करने में मदद करेगा। जानकारी के अनुसार यह 200 टीबीपीएस की स्पीड 16,000 किमी तक देगा। इंडिया एशिया एक्प्रेस यानी आईएएक्स सिस्टम भारत के पूर्वी हिस्से को सिंगापुर और उससे आगे जोड़ेगा। आईएएक्स वेस्ट इंडिया को मिडिल ईस्ट और यूरोप से कनेक्ट करेगा। कंपनी के अनुसार इससे यूजर्स कंटेंट और क्लाउड सर्विस को देश के बाहर भी एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी के अनुसार फाइबर ऑप्टिक्स सबमरीन टेलीकम्युनिकेशन के इतिहास में पहली बार देश इंटरनेशनल नेटवर्क मैप पर नजर आ रहा है।