फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में 13वें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (61) किसी जमाने में एक दो कमरे की चॉल में रहा करते थे। लेकिन अज वह मुंबई स्थित 2 बिलियन डॉलर के आलीशान घर में रहते हैं।  क्या आपको यकीन होगा कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को एक समय पानी और रोटी पर गैराज में दो दिन बिताने पड़े थे! लेकिन आखिर ऐसी क्या वजह थी कि मुकेश अंबानी को गैराज में दो दिन बिताने पड़े थे। इसका खुलासा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद किया है।

एंकर सिमी ग्रेवाल के लोकप्रिय कार्यक्रम Rendezvous with Simi Garewal के साथ इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई में एक चॉल में रहने का अनुभव साझा करते हुए बताया कि ‘भुलेश्वर स्थित ‘जय हिंद चॉल’ में परिवार के 8, 9 सदस्यों के साथ रहना एक सुखद अहसास था। मैं उस वक्त 4-5 साल का था और हम अपनी चॉल में बेहद सुरक्षित और खुशी महसूस करते थे।’

वह बचपन के दिनों को याद करते हुए कहते हैं ‘उस समय पिता धीरुभाई अंबानी के गुस्से से बहुत डर लगता था। एकबार हमारे घर पर मेहमान आए थे। मैं 11 साल का थो तो छोटा भाई (अनिल अंबानी) 9 साल का था। उस दौरान हम मेहमानों के सामने ही खूब शैतानियां किया करते थे।’

मुकेश अंबानी ने आगे कहा ‘मुझे याद है जब मेरी मां (कोकिलाबेन अंबानी) मेहमानों को लिए खाना बनाकर लाईं तो मेहमानों के खाने से पहले ही हमने पूरा खाना खा लिया था। लेकिन जब पिता को पता चला तो उन्होंने उस दौरान तो कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन अगली सुबह उन्होंने हम दोनों से गुस्से में चिल्लाकर कहा ‘मुकेश! अनिल! तुम दोनों से इस घर से आज ही बाहर चले जाओ। इसके बाद हमारे अगले दो दिन एक गैराज में बीते। उन्होंने इस दौरान हमसे कहा कि जबतक तुम्हारे व्यवहार में सुधार नहीं होगा तबतक तुम गैराज में ही रहोगे। लेकिन दो दिन गैराज में रहने के बाद मां ने पिता जी को यह कहते हुए मनाया कि दोनों बच्चे हैं छोड़ दो। हमने इस दौरान गैराज में रोटी और पानी के सहारे दो दिन बिताएं।’

मालूम हो कि अनिल अंबानी और उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी का बचपन मुंबई के भुलेश्वर इलाके में बीता। आज भले ही वह आलीशान 27 मंजिला ‘एंटीला’ में रह रहे हों लेकिन उनका बचपन एक दो कमरे की छोटी सी चॉल में बिता। धीरूभाई अंबानी ने यही से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।