कभी बरेली के मशहूर आला हज़रत खानदान की बहू रह चुकी और तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा खान अब मुसीबत में हैं। आला हज़रत दरगाह के दारुल इफ्ता ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया है। सोमवार को बरेली के शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। फतवे के बाद निदा खान से कोई भी मुस्लिम संपर्क नहीं रख सकेगा। फतवे में साफ कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर निदा खान का इलाज नहीं करेगा। निदा के मरने के बाद न तो उन्हें कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा और न ही उनके जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी। फतवे के मुताबिक, निदा खान अब इस्लाम से खारिज हो चुकी हैं। फतवे का कारण बताया गया है कि निदा खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं।

निदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जवाब : फतवे के बाद निदा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पलटवार किया है। निदा ने कहा,”फतवा देने वाले पाकिस्तान चले जाएं। हिंदुस्तान लोकतंत्र से चलने वाला देश है, यहां दो कानून काम नहीं कर सकते हैं। ये लोग सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए बयान दे रहे हैं। मुझे इस्लाम से खारिज करने वाले ये लोग कौन होते हैं? शरीयत को ये लोग पहले अपने घर में लागू करें। दारुल इफ्ता ने औरतों को इंसाफ दिया ही कब है? हमेशा से पैसे लेकर फैसले देने का खेल चलता रहा है।

आला हजरत खानदान की बहू थीं : निदा खान को तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली शुरुआती महिलाओं में गिना जाता है। निदा खान, पुराने बरेली शहर के मोहल्ले शाहदाना की रहने वाली हैं। निदा का निकाह बरेली के मशहूर आला हजरत खानदान में हुआ था। निदा खान का निकाह 16 जुलाई 2015 को आला हजरत खानदान के उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां से हुआ था। उस्मान रजा खां आल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के चीफ मौलाना तौकीर रजा खां के सगे भाई हैं।

मारपीट के बाद तलाक देने का आरोप: निदा ने आरोप लगाया था कि पति ने शादी के बाद ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। जिससे उसका गर्भपात तक हुआ। शीरान ने 5 फरवरी 2016 को उसे तीन बार तलाक देकर घर से निकाल दिया था। निदा, ने अपने साथ अन्याय होने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों को कोर्ट में चुनौती दी। निदा को तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद करने के लिए भी जाना जाता है।

कई बार हुए हैं जानलेवा हमले : बीते मई महीने में निदा खान पर दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों ने हमला किया था। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की थी। निदा के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की गई थी। निदा का आरोप है कि उनके पूर्व शौहर ने कोर्ट परिसर में उसे तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। कई बार बदमाश निदा खान को जिंदा जलाने की धमकी भी दे चुके हैं।