26/11 हमले को अब 12 साल बीत चुके हैं। हालांकि, इसके साजिशकर्ताओं को अभी तक सजा नहीं मिली है। इतना ही नहीं मुंबई हमले में जिन पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई थी, उनमें से किसी को शहीद का दर्जा भी नहीं मिला है। 26/11 हमलों की बरसी पर मुस्लिम पॉलिटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी ने इसी मुद्दे को एक टीवी डिबेट में उठाया। उन्होंने पूछा कि आतंकी हमलों को नाकाम बनाने वाले और आतंकी को पकड़ने वाले एक सुरक्षाबल के हीरो का नाम किसी की जुबान पर नहीं आया। क्या हेमंत करकरे हीरो नहीं हैं?

न्यूज 18 पर टीवी डिबेट के दौरान जब तस्लीम रहमानी ने जब यह सवाल उठाया, तो एंकर अमिश देवगन ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्या तुकाराम आंबले हीरो नहीं थे। एंकर ने कहा कि आज में इस सेलेक्टिव आउटरेज को उठाऊंगा। मैं आपके इस निशाने पर शर्मिंदा हूं। देवगन ने कहा कि आप करकरे का भी नाम लीजिए और तुकाराम जी दोनों का नाम लीजिए।

इसके बाद अमिश ने भड़कते हुए पूछा कि यह बताइए कि महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी। इस पर तस्लीम रहमानी ने कहा नाथूराम गोडसे। इसके ठीक बाद ही अमिश ने पूछ लिया कि गुरु तेग बहादुर का गला किसने काटा? अमिश के इस सवाल पर तस्लीम रहमानी ने 26/11 हमलों पर ही डिबेट रखने की बात कही। हालांकि, एंकर ने इस पर तस्लीम को घेरते हुए कहा कि महात्मा गांधी को किसने मारा उसका नाम आप एक करोड़ बार लेंगे, पर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर का गला काटा, न ये पढ़ाया जाएगा, न लिखाया जाएगा, न आप बताएंगे, न आप बोलेंगे।