एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद ट्रॉफी नहीं लेने का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। इस मामले पर पहले तो आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रश्न चिन्ह खड़े किए, तो वहीं शिवसेना (उद्वव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी सवाल खड़े किए हैं। दोनों ने एक ही सवाल किया है कि जब टूर्नामेंट शुरू होने के समय भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से हाथ मिला सकते हैं तो फिर ऊपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा।

दरअसल संयुक्त अरब अमिरात में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने की बारी आई। लेकिन उसी के बाद विवाद शुरू हुआ क्योंकि ट्रॉफी देने के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी पोडियम मंच पर आए। लेकिन भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कुछ देर तक नवकी मंच पर डटे रहे। नकवी को लगा कि कुछ देर में शायद भारतीय टीम ट्रॉफी लेने आ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में नकवी ट्रॉफी ही लेकर चले गए।

अमित मालवीय के पोस्ट पर किया था रिपोस्ट

संजय राउत और सौरभ भारद्वाज ने एक ही वीडियो को पोस्ट किया। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव पाकिस्तान के मंत्री नकवी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को शेयर करते भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, ‘देखिए सीरीज की शुरुआत में अभी 15 दिन पहले पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया, फोटो भी खिंचवाया। मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगंडा चला सकें।’ दरअसल सौरभ ने ये ट्वीट बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए थी।

पुरस्कार समारोह में देखने को मिला नाटकीय घटनाक्रम, टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी, जानिए रात में क्या-क्या हुआ

दरअसल अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘भारत ने एशिया कप और पदक स्वीकार करने से इनकार कर दिया क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने उन्हें देने पर जोर दिया। हमने न सिर्फ मैदान पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की, बल्कि नकवी को उसकी औकात भी दिखा दी, जो पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश का मुख्य प्रचारक है। यह नया भारत है।’ जिसपर सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी थी।

देश को नौंटकी दिखा रहे हैं- राउत

वहीं संजय राउत ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सीरीज की शुरुआत में 15 दिन पहले पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया। फोटो खिंचवाया। अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे है! इतनी राष्ट्रभक्ती आपके खून में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नही उतरना था, उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा । भारत की जनता मूर्ख नहीं है।

वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी भी अपने नाम की। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में नाबाद 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई।