पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली में सांसद रूपा गांगुली आदिवासी महिलाओं संग नाचती नजर आईं। बंगाल की संस्कृति को रैली में दिखाने के लिए कलाकारों को बुलाया गया था। रैली में शंखनाद के साथ पांरपरिक बंगाली गीत बज रहे थे। इस सबके बीच बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। बता दें कि बीजेपी बंगाल में अलग-अलग जगह परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है।

इससे पहले शनिवार को जब बीजेपी नेता रूप गांगुली से पूछा गया कि क्या यह रथयात्रा है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसे रथ यात्रा न समझें। ये परिवर्तन यात्रा है। जिससे पश्चिम बंगाल का विकास हो सके। ये परिवर्तन यात्रा बस या टैंपों, किसी भी चीज पर निकाली जा सकती है।

उन्होंने कहा, “हम कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। हमने एक दिन में 72 किलोमीटर का सफर तय करनी की योजना बनाई है। जाहिर सी बात है कि एक दिन में कोई पैदल इतना नहीं चल सकता है इसलिए ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। आप इसे रथ या कुछ और भी कह सकते हैं।”


बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के नादिया जिले से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह ने कूच बिहार में रैली की थी। आगे बीजेपी सीएम योगी को भी प्रचार में उतार सकती है। दक्षिण 24 परगना और वीरभूम में बीजेपी यात्राएं निकाल चुकी है।

वहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी खुद को भगवान समझ रही है और अपनी रथ यात्रा निकाल रही है। उत्तर दिनाजपुर में एक रैली के दौरान सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है जिससे बंगाल को धर्म के आधार पर बांटा जा सके।

ममता ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है। ममता ने कहा,“रथ यात्रा एक धार्मिक त्योहार है। हम जानते हैं कि जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा रथ पर यात्रा करते हैं। लेकिन बीजेपी के लोग अपने चुनावी फायदे के लिए रथ यात्रा निकाल रहे हैं। बीजेपी के लोग रथ पर यात्रा ऐसे कर रहे हैं जैसे कि वे भगवान हैं।”