बीजेपी के चर्चित सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है। निशिकांत दुबे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की मजबूरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश बनाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बड़ी भूल की है। उन्हें हिंदू बांग्लादेश और मुस्लिम बांग्लादेश अलग-अलग बनाना था।

बांग्लादेश इंदिरा गांधी की भूल – निशिकांत

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे समाचार एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में पत्रकार स्मिता प्रकाश से बात कर रहे थे। इस बातचीत का एक टीजर आया है। अभी तक पूरा वीडियो नहीं आया है। बांग्लादेश को लेकर पूछे गए सवाल पर निशिकांत दुबे ने कहा कि बांग्लादेश बनाकर इंदिरा गांधी ने जो भूल की है, उसको बिहारी भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश बनाना ही था तो हिंदू बांग्लादेश अलग बनाना था और मुस्लिम बांग्लादेश अलग बनाना था।

बीजेपी की मजबूरी हैं पीएम मोदी

पॉडकास्ट के दौरान निशिकांत दुबे से पूछा गया कि आपने योगी आदित्यनाथ को लेकर एक कमेंट किया था, जिसकी काफी चर्चा है। इसके जवाब में निशिकांत दुबे ने कहा, “दिल्ली में अभी 15-20 साल तक जगह नहीं खाली है। अगर मोदी जी हमारे नेता नहीं हो तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीतेगी। 2029 चुनाव बीजेपी की मजबूरी है कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में ही लड़ना पड़ेगा।”

‘मुंबई में हिंदी भाषियों को पीटने वालो, अगर हिम्मत है तो…’, मराठी भाषा विवाद पर BJP सांसद ने दिया चैलेंज

बीजेपी को पीएम मोदी की जरूरत

RSS प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल पर रिटायरमेंट वाले बयान पर निशिकांत दुबे ने कहा कि आज मोदी जी को बीजेपी की जरूरत नहीं है बल्कि बीजेपी को मोदी जी की जरूरत है। आप सहमत हो या सहमत हों, लेकिन राजनीतिक दल पर्सनालिटी कल्ट के आधार पर ही चलता है।

उद्धव-राज पर साधा निशाना

मराठियों को पटक-पटक कर मारेंगे वाले बयान पर निशिकांत दुबे ने कहा, “राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कोई बहुत बड़े लाट साहब नहीं हैं। मैं सांसद हूं लेकिन कानून अपने हाथ में नहीं लेता। लेकिन जब कभी भी ये लोग बाहर जाएंगे तो वहां की जो पब्लिक है, वह पटक-पटक कर मारेगी।”

ओवैसी के साथ रिश्तों पर निशिकांत दुबे ने कही बड़ी बात

निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस वक्त ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था, उस दौरान ब्रिटेन के डिफेंस ऑफिसर अमृतसर में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अपने देश के नागरिकों को मारने के लिए हम विदेशियों का सहारा लेंगे? वहीं संसद में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने रिश्तों को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि संसद में मेरे अगर कुछ करीबी मित्र हैं तो उसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं, जिनसे हमारा पारिवारिक रिश्ता है और कई सालों से हैं।