मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गई है। कांग्रेस ने प्रदेशभर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्यूआर कोड वाले पोस्टर चिपका दिए हैं। इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर डर्टी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है और कहा कि चांद पर कीचड़ फेंकोगे तो उस पर नहीं गिरेगा।

पोस्टर में क्या है?

कांग्रेस ने जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें एक क्यूआर कोड में शिवराज सिंह चौहन की फोटो लगी है। इसके साथ लिखा गया है, “50% लाओ, PhonePe काम कराओ, एक्सेप्टेड मामा।” पोस्टर में PhonePe का लोगो भी लगा है, जिसे लेकर डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने आपत्ति जताई है और कांग्रेस को उसका लोगो हटाने की चेतावनी दी है।

पूरे मामले पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा

अब नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स खुलकर सामने आ रही है और ‘PhonePe’ वालों के ट्वीट के बाद तो उसमें कुछ बचता ही नहीं है कि किस तरह दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस उम्र में कैसी लालसा और लोलुप्ता है सत्ता की, कि चरित्र हत्या की राजनीति पर आ गए। डर्टी पॉलिटिक्स पर आ गए आप। ये अच्छा नहीं है। ये पब्लिक है ये सब जानती है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा, “अरे चांद पर कीचड़ फेंकोगे तो चांद पर थोड़े गिरने वाला है। शिवराज सिंह चौहान जी पर कीचड़ उछालने की कोशिश मत करो, ये आप पर ही गिरेगा।” नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में एफआईआर की गई है, छिंदवाड़ा में एफआईआर की गई है और सब जगह जहां-जहां भी शिकायतें आएंगी, वहां कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया, “एनएसयूआई के छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष हैं अजय ठाकुर, नगर अध्यक्ष हैं समर्थन में और अतुल शर्मा जी, ये सब छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी हैं, इन पर हम कार्रवाई करने वाले हैं। हमारे पास वीडियो और फुटेज है, जिनमें ये स्पष्ट नजर आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कमनलाथ जी खुद कह रहे हैं अब इससे ज्यादा चिंता की और निंदा की बात क्या होगी। वह कह रहे हैं कि तुमने लगाए तो हमने भी लगा दिए, आप अपने बचाव के लिए हमें क्यों ले रहे हैं। हम प्रमाण दे रहे हैं आपको, आप भी दो। PhonePe ने अबतक संपर्क नहीं किया है, लेकिन संपर्क करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे।”

वहीं, ग्वालियर के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाए गए थे, जिसे लेकर एक भाजपा कार्यकर्ता ने शिकायत की आरोप लगाया कि पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।