मध्यप्रदेश में इटारसी से 28 किमी दूर भरगदा गांव में तीन हेक्टेयर जमीन के विवाद में एक शख्स ने जेठ और बहू को ट्रैक्टर से रौंद दिया। जब दोनों अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे तो आरोपी ने ट्रैक्टर घुमा-घुमाकर दोनों के ऊपर चढ़ा दिया। घटना में महिला के बेटे ने भागकर अपनी जान बचा ली।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अदालत ने चार दिन पहले ही मृतकों के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन मंगलवार को आरोपी पक्ष खेत जोतने पहुंच गया। जिसका विरोध करने महिला और जेठ घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने खेत में ही ट्रैक्टर से दोनों को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि जेठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने में कब्जे में ले लिया तथा घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इधर बिहार के बिहार के रोहतास जिले के दरिहट थाना अंतर्गत खुदराव गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर एक पिता एवं उनके दो पुत्रों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक तलवार भी जब्त की गयी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मृतकों की पहचान विजय सिंह तथा उनके दो पुत्र दीपक सिंह तथा काजू सिंह के तौर पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक खुदराव गांव निवासी विजय सिंह और उनके भाई अजय सिंह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की शाम दोनों पक्षों में इसको लेकर हुए विवाद तथा हिंसक झड़प में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में विजय और उनके दो पुत्रों की मौत हो गयी। इस वारदात के बाद खुदराव गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।