देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई जगह लापरवाही भी देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों में से एक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी दोनों ही युवक को एक ही साथ हथकड़ी पहना कर कोर्ट से जेल लेकर जाया गया।
चोर को पीपीई कीट पहन कर जेल ले जा रहे पुलिस कर्मी की तस्वीर सामने आयी है जिसमें दो युवक आगे-आगे हथकड़ी लगाकर चल रहे हैं और उनके पीछे एक पुलिसकर्मी पीपीई किट पहन कर चल रहा है। दो युवकों में से एक कोरोना से संक्रमित है। जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि उनकी गाड़ी टूट गयी थी इस कारण वो उन्हें पैदल ही कोर्ट से लेकर जा रहे थे। टेस्ट करवाने पर दोनों में से एक चोर कोरोना संक्रमित पाया गया था।
गजब है जबलपुर की GRP: एक हथकड़ी में दो अपराधी, एक Positive तो दूसरा Negative,
PPE किट में जवान ने दोनों आरोपियों को सेंट्रल जेल तक 2 किमी कराया पैदल मार्च#MadhyaPradesh #COVID19 #coronavirus pic.twitter.com/5lbnkEWTzH
— News24 (@news24tvchannel) April 13, 2021
एक तरफ सरकार की तरफ से लगातार सोशल डिस्टेंसिग के पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने पर भी दो चोरों को एक साथ जेल लेकर जाने से पुलिस विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना कहर जारी है। जिले में 22 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। अगर बात पूरे मध्यप्रदेश की करें तो राज्य में हर दिन लगभग 6 हजार मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में 6 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। भोपाल में यह कर्फ्यू सोमवार रात 9 बजे से 19 अप्रैल यानी अगले सोमवार की सुबह 6 बजे तक के लिए लगाए गए हैं। इसके बाद के हालात की समीक्षा करने के बाद फैसले लिए जाएंगे।
लगातार तीसरे दिन देश में आए डेढ़ लाख से ज्यादा मामले: भारत में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मंगलवार को लगातार डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान 879 लोगों की मौत हुई है।