देश में कोरोना संकट एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 56,211 नए केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही 271 लोगों की मौत हुई है। इधर लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ायी जा रही है।

देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे चुनावी कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। केरल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी लोग बिना मास्क पहने पहुंचे थे। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया था। लोग एक दूसरे के साथ काफी करीब होकर बैठे हैं। इससे पहले भी बंगाल और असम के चुनावी सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसमें गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए फारुख अब्दुल्ला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के 28 दिनों बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।फारुख अब्दुल्ला के संक्रमित पाए जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

बताते चलें कि हाल के दिनों में संक्रमण में तेजी देखने को मिली है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार सोमवार की तुलना में मंगलवार को संक्रमण में 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 37,028 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

देश में बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि बहुत लोगों को लगता है कि कोविड वायरस के खिलाफ वैक्सीन आ गयी है। अब सब ठीक हो गया है। यानी लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोग कोविड-19 को हल्के में ले रहे हैं। सुपर स्प्रेडर इवेन्ट्स हो रहे हैं।