गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा कि आज ताजमहल से ज्यादा लोग स्टैचू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए आते हैं। अमित शाह ने कहा, ”मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था की है कि कोई पार्टी कितना ही शासन कर ले लेकिन सरदार पटेल को भुला न पाएगी। युगों युगों तक सरदार का नाम अमर रहेगा। मोदी जी ने केवड़िया में सरदार पटेल के नाम पर स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाया। आज ताजमहल से ज्यादा लोग सरदार पटेल के स्टैचू को देखने आते हैं। आज मोदी जी की प्रेरणा से सरदार पटेल स्पोर्ट्स इन्क्लेव बन रहा है। जो आगे आने वाले वक्त में देश के खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच देगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारायणपुरा का स्पोट्स स्टेडियम भी रहेगा। साथ ही गांधीनगर का क्रिकेट स्टेडियम भी रहेगा।”’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”मोदी जी की सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा अगाध है। सरदार पटेल का जो देश के लिए योगदान देश को एक करने में रहा, शायद सरदार पटेल न होते तो हम बिखर जाते। सरदार पटेल ने 600 से ज्यादा रियासतों और रजवाड़ों को एक करने का काम किया। मगर उनके साथ इतिहास में बहुत अन्याय किया गया। कांग्रेस ने लगातार सरदार पटेल को भुलाने का काम किया।”
गृह मंत्री ने कहा, ”ओलंपिक्स में खेले जाने वाले खेलों के लिए व्यवस्था की गई है। ओलंपिक्स के सारे खेलों को खेले जाने की व्यवस्था आज मोदी जी की प्रेरणा से की गई है। राष्ट्रपति जी के करकमलों से इसका भूमिपूजन होने जा रहा है। 3 हजार खिलाड़ियों के रहने की अलग से व्यवस्था। 250 से ज्यादा कोच के रहने की व्यवस्था है। आगे आने वाली पीढ़ी को ज्यादा संघर्ष न करना पड़े इसके लिए देश के प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं।”
शाह ने कहा कि इन्क्लेव खेल के मानकों और सिद्धातों के हिसाब से तैयार किया गया है। किसी भी एक शहर में खेल को लेकर ऐसी व्यवस्था देश के किसी शहर में नहीं है। पीएम मोदी ने अहमदाबाद को हैरिटेज सिटी तो बनाया था आज उसे स्पोर्ट्स सिटी बनाने का काम किया है। खेल के कई कुंभ आने वाले समय में यहां हुआ करेंगे।
बता दें कि आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मोटेरा में नए सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सपना पीएम मोदी ने देखा था।