मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। पहले चरण की जो वोटिंग हुई थी, उसमें मुरादाबाद सीट पर भी मतदान हुआ। अब उसी सीट के बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि जब से बीजेपी ने मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह को उतारा था, उनकी तबीयत खराब चल रही थी, वे अस्पताल में ही भर्ती थी। वे कैंसर से पीड़ित बताए गए थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब शनिवार शाम को उनका निधन हो गया, पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। बड़ी बात ये है कि कुंवर सर्वेश सिंह यूपी में बीजेपी का एक बड़ा चेहरा थे, उन्हें बाहुबली नेताओं की लिस्ट में भी शामिल किया जाता था।

वैसे पहले चरण में इस बार वोटिंग में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला है। यूपी में भी हालात कुछ खास नहीं रहे हैं, हर सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई है। 62.37 फीसदी मतदान के साथ देश की जनता ने लोकतंत्र के पर्व की धीमी शुरुआत की है। यूपी की कैराना सीट पर 61.17 फीसदी मतदान हुआ है, मुजफ्फरनगर में 59.29 प्रतिशत वोट पड़ा है, सहारनपुर में इस बार 65.95 फीसदी मतदान हुआ है।

एक ट्रेंड ये भी समझ आता है कि इस बार हर उस जगह कम वोटिंग हुई है, जहां बीजेपी मजबूत है। बिहार, यूपी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अब जानकार इसे अलग नजर से देख रहे हैं, ऐसा मुमकिन है कि मोदी की 400 प्लस गारंटी ने बीजेपी समर्थकों को उदासीन बना दिया हो, वो वोटिंग करने ही ना गए हों।