कोरोना संक्रमण की वजह से सील क्षेत्रों में निगरानी-सख्ती और बढ़ेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार इन जगहों पर होम गार्ड के कर्मचारियों की तैनाती बढ़ाएगी ताकि कोरोना नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए सके। यह फैसला शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया है। इनकी मदद से सार्वजनिक जगहों पर होने वाले कोरोना संक्रमण के उल्लंघन को रोका जा सकेगा।

दिल्ली सरकार के आदेशों के मुताबिक, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए का जुर्माना है। कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल बिना मास्क, दो गज की दूरी के उल्लंघन या फिर थूकता पाया जाता है तो उस पर कोरोना प्रावधानों के तहत जुर्माना हो सकता है। इस प्रभावी तौर पर लागू किया जा सके। इसके लिए पुलिस की मदद के लिए ये कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे।

सूत्र बताते हैं कि एक पुलिसकर्मी की टीम में चार से पांच कर्मचारी लगातार इस दिशा में कार्रवाई में सख्ती की जाएगी। इस व्यवस्था का लागू करने के लिए दिल्ली सभी जिलों के पास 4 से 5 हजार की तादात होम गार्ड अतिरिक्त कर्मचारी हैं। जिन भी इलाकों में इन कर्मचारियों की जरूरत होगी। वहां इनका प्रयोग किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने आदेश दिए हैं कि इन बैठक में किसान आंदोलन की वजह से आ रही परिस्थितियों की भी समीक्षा की गई।

दिल्ली में 24 घंटे में 4067 मामले, 73 मौत
शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे मे 4067 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 73 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई है। दिल्ली ने शुक्रवार को कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी है। इस दौरान में 85003 कोरोना जांच की गई है। शुक्रवार को संक्रमण की दर 4.78 फीसद और मृत्युदर 1.92 फीसद दर्ज की गई। वहीं 4862 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर भेजे गए हैं। दिल्ली में इस समय 16950 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रह है और 28252 सक्रिय मरीज है। (जसं)