दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक बार फिर मुश्किल में है। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक और मामले में सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। वीके सक्सेना ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में नकली लैब टेस्ट कराने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। भाजपा ने इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।
सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “यह जो तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक है, इसके अंदर इन्होंने जांच की व्यवस्था की थी। अब जो विजिलेंस की रिपोर्ट आई है, उसके आधार पर अब जांच भी आंच के घेरे में आ गई है। आम आदमी पार्टी सरकार की सोच सुपर स्पेशलिटी लैब के बजाय मोहल्ला क्लीनिक लैब तक ही सीमित थी। परंतु उसमे भी एक-एक दिन में 500 मरीज देखे गए हैं, अधिकतम संख्या 533 है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “जो औपचारिक समय है मोहल्ला क्लीनिक का वो 9 बजे से 1 बजे तक है। अब आप सोचिए कि 4 घंटे में 240 मिनट होते हैं और 240 मिनट में 500 पेशेंट देख लिया गया। यानी कि आधे मिनट में एक पेशेंट देख लिया गया। उसमे मरीज का आना-जाना, डॉक्टर की बात सुनना, असेसमेंट करना, जांच का पर्चा लिखना सब शामिल हैं। इतने समय में तो व्यक्ति मंदिर में दर्शन भी नहीं कर पता है, जितने समय में इन्होंने मरीज का दर्द समझकर उसका निदान भी लिख दिया।”
फर्जी मोबाइल नंबर से कराई जा रही एंट्री
एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिक में नकली लैब टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो मोबाइल नंबर दिए गए हैं, वह मौजूद ही नहीं है और उन्हें दर्ज कराकर मरीजों की एंट्री दिखाई जा रही है।
विभाग की ओर से आए जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहल्ला क्लिनिको में भारी अनियमितताएं मिली हैं। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शाहदरा, उत्तर पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी जिले के मोहल्ले क्लीनिक में डॉक्टर आते ही नहीं है।