दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ एक और वारंट जारी हुआ है। बता दें कि मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाये। गौरतलब है कि शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में दर्ज एक मामले में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता को बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया था।
इस गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। वहीं बग्गा को पंजाब पुलिस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से मोहाली ले जा रही थी। लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर पंजाब पुलिस को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कुरुक्षेत्र में बग्गा को पंजाब पुलिस से अपने संरक्षण में लेकर दिल्ली आ गई थी।
बग्गा को गिरफ्तार किये जाने के मामले में पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR दर्ज की गई है। बता दें कि तेजिंदर के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
मोहाली कोर्ट ने जारी किया वारंट: बग्गा के खिलाफ 153ए के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसमें जाति-धर्म और विभिन्न समुदाय के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज हुआ है। ऐसे में मोहाली कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि भाजपा नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाये।
मोहाली कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 मई की तय की है। गौरतलब है कि इस मामले में पेश होने के लिए बग्गा को पंजाब पुलिस इससे पहले भी नोटिस जारी कर चुकी थी।
भाजपा आक्रामक मूड में: बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा काफी आक्रामक नजर आ रही है। दिल्ली भाजपा के कई नेता बग्गा के घर मिलने पहुंचे। इस क्रम में 7 मई को भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या भी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप विधायक के कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा: शनिवार को पंजाब में संगरूर के आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संगरूर में सीबीआई ने तीन स्थानों पर परिसरों की तलाशी ली।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 94 हस्ताक्षरित खाली चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं। आप विधायक जसवंत सिंह के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।