केंद्र की मोदी सरकार ने फ्री अन्न योजना को अगले छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। यह योजना 31 मार्च को खत्म हो रही थी, उससे पहले ही केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है। यह योजना लॉकडाउन के दौरान लाई गई थी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है। गोयल ने ट्वीट करके कहा- “कोरोना महामारी की समाप्ति के बावजूद योजना का विस्तार मोदी सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है”।

पीएमजीकेएवाई कार्यक्रम के तहत सरकार 3.4 लाख करोड़ की लागत से 1,003 लाख टन खाद्यान्न वितरित करेगी। मार्च 2020 में, केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरूआत की थी।

केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त देती है। यह अतिरिक्त मुफ्त अनाज एनएफएसए के तहत प्रदान किए जा रहे सामान्य कोटे से अधिक है। जो रियायती दर पर 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम जनता को दी जाती है। इस योजना को हाल ही में मार्च 2022 तक कई बार बढ़ाया गया है।

शुरुआत में 2020-21 में यह योजना अप्रैल-मई और जून तक के लिए लाई गई थी। इसके बाद सरकार ने इस योजना को जुलाई से नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया। इसके बाद यह योजना कई बार बढ़ती रही है।

इससे पहले यूपी में योगी सरकार ने फ्री अन्न योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया था। दोनों सरकारों के इस फैसले से गरीब वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी।