सोशल मीडिया के जमाने में भारतीय जनता पार्टी को राजनीति में इसे प्रचार-प्रसार का अहम हिस्सा बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान से अधिक फायदेमंद नहीं मानते हैं। मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद संजीव बालियान ने बुधवार को आरएसएस के एक कार्यक्रम में आश्चर्य जताया कि आखिर सोशल मीडिया को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है जबकि इसका कोई प्रभाव नहीं है।
दरअसल बुधवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आरएसएस के संवाद प्रकोष्ठ इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के पत्रकार सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर वो निराश हैं। उन्होंने खास तौर पर ट्विटर को लेकर कहा कि उन्हें हमेशा आश्चर्य होता है कि इसे किसने बनाया है।
संजीव बालियान ने कहा, “सोशल मीडिया पर आने वाली सभी टिप्पणियों को अगर आप पढ़ना शुरू करें तो आप 10 दिनों के भीतर हृदय रोगी बन जाएंगे और 15 दिन में ब्रेन हैमरेज हो जाएगा। उन्होंने कहा इस हालत में महीने के अंत तक आपकी जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों ने अखबार पढ़ना छोड़ दिया है। वे एक ऐसे माध्यम से जुड़े हुए हैं जिसमें 99 प्रतिशत चीजें झूठी हैं।
उन्होंने कहा कि लोग ट्रेंड करने की बात करते रहते हैं। आपका रुझान किसी भी चीज़ को कैसे प्रभावित करता है? मैंने आज तक कभी नहीं सोचा कि किसी भी चीज़ को कैसे ट्रेंड किया जाए। यह अपने आप में एक ऐसी दुनिया बन गई है जहां गोलियां चल रही हैं, तोपें दागी जा रही हैं और देश को बदला जा रहा है। ये लोग कौन हैं?
उन्होंने कहा कि यह सब देख मुझे दुख होता है। बता दें कि आरएसएस के समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ज्ञानवापी में शिवलिंग पाये जाने के दावे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें मस्जिद में शिवलिंग पाये जाने की जानकारी मिली तब वह भावुक हो गए।
बालियान ने कहा कि जब यह घटनाक्रम में चल रहा था तो वह वाराणसी में ही थे और भावुक हो गए थे। बालियान ने कहा कि जब किसी पत्रकार ने उन्हें बताया कि कई सदी से नंदी शिवजी का इंतजार कर रहे थे, तब उनकी आंखें भर आईं।