GST पर मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया है और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी लागू होंगे।

केंद्र सरकार ने बताया कि टैक्स की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। GST काउंसिल की यह दो दिवसीय बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में हो रही है। 

दिवाली से पहले आम जनता की बम-बम

GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पत्रकारों को बताया, “जिन वस्तुओं पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं- हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, सोप बार, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान। जिन वस्तुओं पर GST 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं- अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। रोटी या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर शून्य दर लागू होगी।” 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि अब सभी टीवी पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। कैंसर के लिए जीवन रक्षक दवाओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सिगरेट और पान मसाला जैसे नशे वाले उत्पादों पर 40 प्रतिशत की सबसे ऊंची टैक्स दर लागू होगी।

GST सुधार पर असर नहीं पड़ा- सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “टैरिफ की उथल-पुथल ने GST सुधार पर असर नहीं डाला है। हम इस पर डेढ़ साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। मंत्रियों का एक समूह दर को तर्कसंगत बनाने पर काम कर रहा था। मंत्रियों का एक और समूह बीमा और अन्य चीजों पर काम कर रहा था।”

GST घाटे के सवाल पर उन्होंने कहा, “कई नंबर उछाले जा रहे हैं। इतना नुकसान हुआ, उतना नुकसान हुआ… मैं इस बहस में शामिल नहीं होने वाली कि किसी ने इतना कहा और किसी ने उतना कहा। हमारे पास डेटा है।”

राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस फैसले से राजस्व पर लगभग 48,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। EV वाहनों पर जीएसटी के बारे में अरविंद श्रीवास्तव ने कहा, “यह 5% ही है।”

आम आदमी को फायदा होगा- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान मैंने GST के बारे में बात की थी… यह बताते हुए खुशी हो रही है कि GST काउंसिल ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में कटौती और सुधारों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।”

मोदी ने दिया दिवाली उपहार- पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी के लिए दिवाली उपहार! अगली पीढ़ी के GST सुधारों की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई। GST सुधारों से उपभोक्ताओं को लाभ होगा, व्यापार करने में आसानी होगी और छोटे व्यापारियों, उद्यमों और उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। यह विकासशील भारत के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करेगा और सतत एवं समावेशी विकास की दिशा में भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएगा।”

हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि बैठक में सभी फैसले आम सहमति से लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लग्जरी सामानों पर 40% टैक्स लगेगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से राज्य को 47,700 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

सरकार ने खत्म किए 12% और 28% टैक्स स्लैब