प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट में बदलाव से पहले गुरुवार को बैठक कर रहे हैं। कैबिनेट फेरबदल में कुछ एक नए चेहरे शामिल हो सकते हैं तो वहीं कुछ की कुर्सी जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इस सात घंटे की बैठक में मंत्री दो साल में किए गए अपने काम का ब्योरा देंगे। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तमंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कहा है, जिसमें यह बताना होगा कि उन्हें कितनी रकम मिली और कहां खर्च की गई। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी अपने अधिकारियों के साथ हर एक मंत्रालय के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे।

Read Also:  Modi Cabinet Reshuffle: इन 5 मंत्रियों से जुड़े विवादों ने बढ़ाया PM मोदी का सिरदर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों की बेवजह बयानबाजी पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। मगर गाहे-बगाहे मंत्रियों से जुड़े विवाद उनका सिरदर्द बढ़ाते रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि पिछले दो साल में किन 5 मंत्रियों की वजह से हुई मोदी सरकार की आलोचना:(EXPRESS ARCHIVE)

कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच पीएम मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह ने बुधवार को पांच घंटे से ज्यादा देर तक मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली भी इस बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन वे बैठक में मौजूद नहीं थे। साथ ही बताया कि कुछ सीनियर मंत्रियों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है और कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसकी घोषणा पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले की जाएगी।

Read Also:  Modi Cabinet Reshuffle: जानिए कौन बनेगा केन्‍द्रीय मंत्री और किसकी होगी छुट्टी

Modi Cabinet Reshuffle: प्रधानमंत्री मोदी बैठक के बीच-बीच में मंत्रियों व अफसरों से सवाल पूछते रहते हैं। (Source: narendramodi.in)

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही भाजपा में भी बदलाव किए जाएंगे। अमित शाह भी जुलाई के पहले सप्ताह में अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।

Read Also:  कैबिनेट में जल्‍द बदलाव करेंगे PM मोदी, 3 मंत्रियों की होगी छुट्टी, बालयान का बढ़ेगा कद!