मॉडल और बंगाली टेलिविजन एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके परिवार के साथ रविवार को कोलकाता के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने मारपीट और बदसलूकी की। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। सेनगुप्ता बंगाली टीवी सीरियल ‘भोजो गोविंदो’ में नजर आ चुकी हैं।
एक्ट्रेस का आरोप है कि शहर के रूबी क्रॉसिंग स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के एक स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की जबकि उनके माता-पिता के साथ मारपीट की गई। उनके मुताबिक, पेट्रोल पंप स्टाफ ने झगड़े के दौरान उनसे कार की चाबी भी छीन ली। इस कथित घटना के बाद सेनगुप्ता ने फेसबुक लाइव के जरिए अपना पक्ष भी रखा।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जा रही थीं। उन्होंने पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी रोकी। उन्होंने बताया, ‘हमने वहां मौजूद स्टाफ से 1500 रुपये का पेट्रोल टैंक में डालने के लिए कहा। उन्होंने 3000 रुपये का पेट्रोल डाल दिया। जब हमने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो पंप का स्टाफ बदसलूकी करने लगा। अचानक उनमें से एक ने मेरे कार की चाबी छीन ली।’
[bc_video video_id=”6076195713001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एक्ट्रेस के मुताबिक, वह हैरान रह गईं जब एक स्टाफ ने उनके अभिभावकों के साथ धक्कामुक्की की जब वे कार की चाबी वापस मांग रहे थे। सेनगुप्ता ने कहा, ‘वे सीनियर सिटिजन हैं। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी धक्का दिया। मेरे हाथ में खरोंचें आई हैं। हालांकि, ये चोट उन हालात के सामने कुछ नहीं, जिनसे मेरे घरवालों को गुजरना पड़ा है।’
इसके बाद, सेनगुप्ता ने पुलिस को सूचना दी और फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों और समर्थकों को घटना की सूचना दी। कस्बा पुलिस स्टेशन के अधिकारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गए। इसके बाद, एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया। उसकी पहचान महेश यादव के तौर पर हुई है।