महाराष्ट्र में पॉलिटिल ड्रामा जारी है। अजित पवार गुट ने अब एनसीपी पर दावा ठोक दिया है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया तो इसके बाद अजित पवार गुट ने सुनील तटकरे को एनसीपी का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। चर्चाएं ऐसी भी चल रही है कि प्रफुल्ल पटेल को अजित पवार गुट एनसीपी का अध्यक्ष भी बना सकता है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है।

ये एक पॉलिटिकल ड्रामा: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने एनसीपी में हुई टूट को ड्रामा करार दिया है। राज ठाकरे ने कहा कि दिलीप वाल्से पाटिल, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल जो भी दावा कर रहे हैं, वह शरद पवार की जानकारी के बिना नहीं हो सकता। राज ठाकरे ने कहा कि ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है।

शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने शपथ लेने वाले सभी 9 विधायकों के खिलाफ विधानसभा में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में सभी 9 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। शरद पवार ने साफ कहा है कि यह डकैती है। तो वहीं अजित पवार गुट ने भी अपने तेवर स्पष्ट कर दिए हैं और संगठन का नए सिरे से गठन किया है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अब एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की जगह सुनील तटकरे होंगे। उन्होंने कहा कि हमें संगठन में जो बदलाव करना था वह हमने कर दिया है।

अजित पवार के साथ सारे नेता: छगन भुजबल

महाराष्ट्र सरकार में नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के सारे नेता और कार्यकर्ता अजीत पवार के साथ है और यह एक नई शुरुआत है। वहीं अजित पवार ने कहा कि अब महाराष्ट्र में विकास और तेजी से होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

पूरे मामले पर बीजेपी ने कहा है कि हम किसी को तोड़ते नहीं है बल्कि जो भी हमारे साथ आना चाहता है, उसका स्वागत है। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। इस काम के लिए अगर कोई भी हमारे साथ आना चाहता है और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहता है, तो उसका स्वागत है।