Tamil Nadu News: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, उनके परिवार के सदस्यों और डिंडीगुल तथा चेन्नई स्थित उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामला सालों पहले बंद हो गया था।
हालांकि, अब मद्रास हाई कोर्ट ने इसे फिर से खोल दिया है, जिसके चलते ईडी ने मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की है। लगभग एक दर्जन ईडी अधिकारी, तीन टीमों में बंटे हुए थे। इन टीमों ने सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ सुबह लगभग साढ़े सात बजे डिंडीगुल के तीन आवासीय ठिकानों, दुरैराज नगर, वल्लालर नगर और सीलपदीपर पहुंचे। पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी किए जाने के बाद स्थानीय डीएमके कार्यकर्ता तुरंत ही इन ठिकानों के पास जमा हो गए।
बेटे और बेटी के ठिकानों पर भी छापेमारी
मंत्री के घर के साथ-साथ उनके बेटे और डिंडीगुल पूर्व से विधायक आईपी सेंथिल कुमार और उनकी बेटी इंद्रा के घर पर भी छापेमारी की गई। चेन्नई में ईडी की टीमों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा में ग्रीनवेज़ रोड स्थित पेरियासामी के सरकारी बंगले की तलाशी ली। अधिकारियों ने सरकारी ओमंदुरार एस्टेट स्थित विधायकों के छात्रावास का भी दौरा किया।
बृज क्षेत्र का 30,000 करोड़ रुपये से होगा विकास कार्य, जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने मथुरा से किया ऐलान
परिवार के लोगों को पर भी आरोप
सत्तारूढ़ डीएमके के वरिष्ठ नेता पेरियासामी, उनकी पत्नी सुशीला और बेटों सेंथिल कुमार और प्रभु को डिंडीगुल को एक निचली अदालत ने 2006-2010 के 2.01 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसको लेकर आरोप लगाए थे कि उनके मंत्री रहते हुए परिवार ने अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।
मद्रास हाई कोर्ट ने खुलवाया पुराना केस
मद्रास हाई कोर्ट के जज पी. वेलमुरुगन ने अप्रैल में इस बरी करने के फैसले को पलट दिया और नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया। परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिसकी सुनवाई 18 अगस्त को निर्धारित है। डीएमके ने इसको लेकर आक्रामक रिएक्शन दिया है और कहा कि ये छापे की राजनीति बीजेपी ने चुनावी भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए करवाई है।
डीएमके संगठन सचिव आरएस भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के टर्म को इस्तेमाल करते हुए कहा यह वोट चोरी से ध्यान हटाने का एक प्रयास है। एक औपचारिक बयान में, भारती ने कहा कि चुनाव आयोग का इस्तेमाल करके चुनावी धोखाधड़ी में लिप्त होने के आरोप में BJP बेनकाब हो गई है। देश इससे स्तब्ध है। अवैध वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए , प्रवर्तन निदेशालय पेरियासामी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने RSS की तुलना तालिबान से की, पूछा- स्वतंत्रता संग्राम में इस संगठन का क्या योगदान?