पश्चिम बंगाल में अगले महीने 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है। रविवार को एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि एक नेता कहते हैं कि हम 70 फीसदी मुस्लिम हैं और 30 फीसदी हिंदू हैं। हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सीएम ममता बनर्जी कुछ कहेंगी, लेकिन वह नहीं बोलीं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन ने कहा कि मैं हम उन्हें काट देंगे और जमीन में दफना देंगे। उन्होंने काफी गुस्से में कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं। हम बंगाल का सिंहासन जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद यह बीजेपी का होगा। उन्होंने आगे कहा कि भागीरथी हमारी मां हैं। इसीलिए बार-बार कह रहा हूं। हम कुछ भी करेंगे। हमको पैसा लेने वाला कार्यकर्ता नहीं चाहिए। अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ोगे, तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ेंगे। यह बयान मिथुन चक्रवती ने अमित शाह के सामने ही दिया।

टीएमसी नेता ने क्या दिया था बयान

मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान टीएमसी नेता कबीर की टिप्पणी के बाद में दिया गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था, ‘आप यहां के लोगों में से 30 फीसदी हैं, लेकिन हम 70 फीसदी हैं। अगर आपको लगता है कि आप मस्जिदों को ध्वस्त कर देंगे और मुसलमान आराम से बैठ जाएंगे तो आप गलत हैं। अगर मैं आपको भागीरथी में नहीं डुबो दूंगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’

BJP का अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमें ऐसे लोग चाहिए जो लड़ें। जो खड़े होकर कह सकें कि मुझे गोली मारो। मैं देखता हूं कि तुम्हारे पास कितनी गोलियां हैं, लेकिन हम उन लोगों को नहीं चाहते जो पैसे के लिए शामिल होते हैं।’

मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर टीएमसी ने किया पलटवार

मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर टीएमसी ने पलटवार किया। पार्टी महासचिव जयप्रकाश मजूमदार ने एक न्यूज चैनल को कहा कि कोई भी उन्हें एक राजनीतिक नेता के तौर पर गंभीरता से नहीं लेता। जिस नेता के बारे में उन्होंने टिप्पणी की थी, उसकी चुनाव आयोग ने भी निंदा की थी। लेकिन अब, अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती यह कह रहे हैं। तो क्या अब उनकी भी निंदा की जाएगी।