Ex-Bihar Chief Minister Lalu Yadav Latest news: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। दरअसल बीते दिनों बिहार के पूर्व सीएम पटना स्थित अपने घर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े थे। ऐसे में उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया है। जहां लालू यादव के समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, तो वहीं एम्स से लालू की ताजा तस्वीर सामने आई है।

दरअसल लालू यादव के शरीर में गुरुवार सुबह तक किसी तरह की कोई भी मूवमेंट नहीं पाई गई थी। उनका शरीर लॉक हो गया था। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार आया है। तेजस्वी यादव ने उनकी हालत को लेकर एक ट्वीट में जानकारी दी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर लालू यादव का हालचाल जाना।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा: उन्होंने लिखा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है। वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है। सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हो। धन्यवाद।”

वहीं लालू यादव की सेहत में सुधार को देखते हुआ डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। एम्स के डॉक्टरों ने कहा है लालू यादव के कंधे और जांघ में मामूली फैक्चर आया था। हालांकि उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि तीन से चार दिन में लालू यादव को पैरों पर चलाने का प्रयास भी किया जाएगा।

मीसा भारती ने शेयर की तस्वीर: लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने 8 जुलाई को अस्पताल से लालू यादव की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबियत में काफ़ी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू यादव जी से बेहतर कौन जानता है।”

एक और ट्वीट में मीसा भारती ने लिखा, “अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू यादव जी को याद रखें। धन्यवाद।”