Milkupur Vidhan Sabha ByPoll 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस सीट के लिए अब BJP ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मिल्कीपुर सीट पर अयोध्या की प्रतिष्ठा की सियासी जंग के लिए चंद्रभान पासवान को उतारा है, जो कि पार्टी का युवा चेहरा माने जाते हैं।

मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने काफी पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारकर कार्यकर्ताओं को चुनाव पर कमर कसने का संदेश भेज दिया था। अब चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद के बीच होने वाली यह सियासी टक्कर यूपी में बीजेपी और सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बनती नजर आ रही है।

आज की बड़ी खबरें

कौन हैं चंद्रभान पासवान?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उतारे गए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के बारे में बात करें तो वे क्षेत्र में बीजेपी का एक युवा चेहरा माने जाते हैं। वे फिलहाल जिला पंचायत के सदस्य हैं और यह उनका दूसरा कार्यकाल है।

चंद्रभान पासवान पेशे से वकील हैं। बता दें कि BJP में टिकट को लेकर बाबा गोरखनाथ दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन पार्टी ने पासी चेहरे को महत्व दिया।

कौन था उत्तर प्रदेश का पहला CM? यहां देखिए अब तक सभी मुख्यमंत्रियों की लिस्ट

पासी समुदाय से आते हैं चंद्रभान पासवान

चंद्रभान पासवान को उतारने का मकसद पासी वर्ग से आने वाले अवधेष प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टक्कर देना है। चंद्रभान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं, अभी उनकी पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य हैं। इस सीट पर 17 जनवरी तक नामांकन होना है।

चंद्रभान पासवान का पूरिवार मुख्य रूप से सूरत की साड़ियों का व्यवसाय करता है। साड़ी के व्यापार में पूरा परिवार सक्रिय है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से गोरखनाथ को उतारा था लेकिन वे उस वक्त सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत हुई थी।

2027 से पहले ही खत्म होगा INDIA गठबंधन?

अवधेश प्रसाद ने किया है जीत का दावा

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि उनके बेटे अजीत मिल्कीपुर में जीतेंगे। सपा सांसद ने कहा था कि मेरा बेटा मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर इतिहास रचेगा। सांसद ने कहा कि अयोध्या सीट से चुनाव जीतकर मैंने इतिहास रचा था।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश और दुनिया में अयोध्या सीट की चर्चा होती है. लोगों में सवाल पैदा हो गया है कि कैसे मैं चुनाव जीता और भाजपा कैसे हार गई क्योंकि, यह लोग तो कहते थे श्री राम को वह लेकर आए हैं लेकिन, श्री राम तो मेरे साथ थे। अयोध्या में हम जीते और इतिहास रचा। समाजवादी पार्टी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।