मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा और जोरदार मुकाबला है। इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला था।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट का चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि यह सीट फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी को फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर हार का सामना करना पड़ा तो यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। राम मंदिर निर्माण के बाद इस सीट पर बीजेपी की हार की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। तब इस सीट से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। मिल्कीपुर सीट के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

बसपा और कांग्रेस के चुनाव मैदान में न होने से ये मुकाबला सीधे-सीधे सपा और बीजेपी के बीच हो गया है। मिल्कीपुर सीट पर करीब 3.60 लाख मतदाता हैं। इसमें से 1.25 लाख दलित मतदाता (जिनमें से 65-70 हजार पासी समुदाय से हैं), 60-65 हजार ब्राह्मण और 50-55 हजार यादव शामिल हैं। चौरसिया, मौर्य, विश्वकर्मा और चौहान जैसे ओबीसी समुदायों में करीब 30 हजार मतदाता हैं, जबकि मुस्लिम और ठाकुर मतदाता क्रमशः 30 हजार और 18 हजार हैं।

मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए लाइव ब्लॉग के साथ। 

Live Updates
15:43 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: सपा कार्यकर्ता यू-ट्यूबर बनकर भ्रामक खबरें फैला रहे- बीजेपी

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यू-ट्यूबर बनकर भ्रामक खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में जिस बुजुर्ग शख्स का वीडियो यह कहकर वायरल किया कि उन्होंने अकेले 6 वोट डाले हैं, वह सच्चाई के बिल्कुल उलट था। दरअसल, उनके परिवार के 6 अलग-अलग सदस्यों ने बीजेपी को वोट किया था। चुनाव आयोग को ऐसे भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

14:58 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मिल्कीपुर में 1 बजे तक 44.59% मतदान

मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक 44.59% मतदान हुआ है।

13:25 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: सपा उम्मीदवार कर रहे गुंडई- बीजेपी

बीजेपी उत्तर प्रदेश ने X पर कहा है कि सपा की गुंडई का एक और नमूना सामने आया है। पार्टी का आरोप है कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकाकर बूथ से बाहर निकाल दिया। बीजेपी ने मांग की है कि निर्वाचन आयोग संज्ञान लेकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करे।

13:24 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मिल्कीपुर में हो रहा फर्जी मतदान, चुनाव आयोग ले संज्ञान- सपा

समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है। सपा ने X पर पोस्ट कर बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 331 और 332 पर सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील की है। सपा ने कहा है कि बूथ संख्या 99 और 100 पर पुलिस प्रशासन मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहा है, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

12:25 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं अराजक तत्व- अजीत प्रसाद

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा है कि कुछ अराजक तत्व मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं। हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है।

12:12 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86% मतदान

मिल्कीपुर में बीजेपी-सपा के बीच चल रहे जोरदार सियासी संघर्ष में सुबह 11 बजे तक 29.86% मतदान हुआ।

11:27 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही पुलिस- अखिलेश यादव

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस पर मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने का आरोप लगाया है। यादव ने कहा है कि इस मामले में चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1886999073615700133

10:28 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: सुबह 9 बजे तक 13.34% मतदान

Milkipur By-Election Voting LIVE Update: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.34% मतदान हुआ है।

09:49 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना- सपा

सपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम टंडवा निवासी मोहम्मद अहमद का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाना निंदनीय है, चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 308, 309 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है।

09:03 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: वोटिंग से पहले अवधेश प्रसाद ने की पूजा-अर्चना

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

08:54 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: सुशासन और सुरक्षा के संकल्प के लिए मतदान करें- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आप अपने क्षेत्र में सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

08:50 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: पुलिस कर रही है गश्त, सभी जगह सुचारू ढंग से हो रहा मतदान- आईजी

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा है कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त कर रही है और पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है। यदि कोई भी कानून के खिलाफ काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

08:41 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को विजयी बनाएं- मंत्री सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी मतों से विजयी बनाएं।

08:36 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: महिलाओं को सशक्त बनाएं, लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं।

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाएं। लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं।

08:33 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: सपा का आरोप- बूथ एजेंट को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया

सपा ने ट्वीट कर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 106, 107 एवं 108 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को भगाया गया, मतदान करने से भी रोका जा रहा। चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2, 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।

08:29 (IST) 5 Feb 2025
Milkipur By-Election Voting LIVE Update: अखिलेश यादव बोले- मतदान भी, सावधान भी!

मिल्कीपुर में वोटिंग के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक़ को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी!