तनिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी पुष्टी की है। नीलिगिरी के कलेक्टर ने बताया कि जीवित बचा शख्स एक पुरुष है।रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है उसके बाद उन्होंने भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। इससे पहले बुधवार शाम राजनाथ सिंह खुद रावत के घर पहुंचे थे और उनकी बेटी से मुलाकात की थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असमय मृत्यु हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने असाधारण साहस के साथ देश की सेवा की , प्रथम सीडीएस के तौर पर उन्होंने सशस्त्र बलों के एकीकरण के लिए योजनाएं तैयार की

इस मामले को लेकर शाम 6:30 बजे पीएम आवास पर बैठक हुई। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में सभी संभावनाओं पर चर्चा हुई। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने भी रक्षा मंत्री को दुर्घटना और संबंधित मुद्दों के बारे में अवगत कराया। पता चला है कि दुर्घटना के बाद सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भी बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) संसद को जानकरी देंगे।

इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। हादसे से जुड़ी जो फुटेज सामने आई हैं उनमें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। हेलीकॉप्टर के इंसानी बस्ती से दूर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बड़ी त्रासदी होने से हालांकि बच गई। फुटेज में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जले हुए टुकड़े बिखरे नजर आ रहे थे।

शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा तब हुआ जब दुर्घटनास्थल हेलीपैड से लैंड करने के लिए करीब 10 किलोमीटर दूर था। भारतीय वायु सेना की तरफ से जानकारी दी गई कि IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे।

बता दें कि आज शाम को बिपिन रावत एक कार्यक्रम में भाग लेते, जिसमें वो कैडेट्स से बातचीत करने वाले थे। हादसे के घायल होने के बाद जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उनके मृत होने की पुष्टी हुई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ऊटी पहुंचने से पहले कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हुआ। वहीं इंडियन एयरफोर्स की तरफ से जानकारी दी गई कि, IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया।

हेलीकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार-

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सेना और वायुसेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गई और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। बता दें कि भीषण हादसे का शिकार हुआ यह हेलीकॉप्टर दो इंजन वाला MI सीरीज का था।

हादसे की खबर के बाद दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकारी दी।