Air Force Mig 29K Fighter Crashed in Goa News: सेना का एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि तकनीकी खराबी आने के कारण मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त: भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा, “एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तेजी से खोज और बचाव अभियान चालू है। पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है।”

घटना के कारणों की जांच के आदेश: जानकारी के मुताबिक, जेट फाइटर में क्रैश से ठीक पहले पायलट ने एयरक्राफ्ट से कूदकर समुद्र में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई। नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर पायलट को समुद्र से निकाला है। भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। नौसेना ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक पूछताछ बोर्ड (BOI) को आदेश दिया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलीकॉप्टर क्रैश: हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर 5 अक्टूबर 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी थी। सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं, हादसे में चालक दल के अन्य सदस्यों भी घायल हुए थे।

मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना: इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में 29 जुलाई 2022 को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। शहीदों की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा (39) और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल (26) के रूप में हुई थी।