वायनाड में आधी रात को तीन बार हुए लैंडस्लाइड से हर तरफ तबाही है। मौतों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने मृतकों और घायलों की मदद का ऐलान किया है। सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जा सकते हैं। जिस वक़्त लैंडस्लाइड हुआ लोग घरों में सो रहे थे। हालात इतने खराब हो गए कि रिहाइशी लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिल सका। बड़ी तादाद में लोग फिलहाल लापता हैं। NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव और राहत कार्य कर रही हैं। केरल सरकार ने आज और कल राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है।
अभी भी भारी बारिश जारी है, इस वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। मलप्पुरम में चलियार नदी से कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं और कई अन्य के बह जाने की आशंका है।
नदी से निकाले जा रहे हैं शव
पुलिस ने कहा है कि नदी से और शव निकाले जा रहे हैं। कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दबे हुए हैं। घटनास्थल पर जाने वाला एक पुल तक बह गया है। इन सब हालात के बीच बचाव कार्य बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आश्वासन दिया है कि अस्थायी पुल बनाने, हेलीकॉप्टर से लोगों को निकालने और आपदा स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सेना की सहायता ली जाएगी, जिससे राह आसान हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार हर संभव मदद भेजने के प्रयास में है और उन्होंने प्रधानमंत्री रिलीफ़ फंड के ज़रिए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख की सहायता देने का ऐलान किया है।
एक ही रात में तीन-तीन बार लैंडस्लाइड
सरकार का कहना है कि हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। इसकी बड़ी वजह एक रात में लगातार तीन बार लैंडस्लाइड होना है। मलबा इतना ज़्यादा है कि बचाव कार्य में जुटी टीमों के लिए मूवमेंट करना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इलाके में फिलहाल बारिश इस ही तरह बरकरार रहेगी।
केरल सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी का किया गठन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की कि स्थिति से निपटने और चल रहे राहत प्रयासों की देखरेख करने के लिए पांच मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल वायनाड में भेजा गया है। मंत्रियों को कहा गया है कि वह राहत कार्यों से तुरंत अवगत कराएं और बेघर हुए लोगों को रिलीफ़ कैंप की ओर भेजें।