यूं तो भारत-पाकिस्तान का जब भी ज़िक्र हुआ खूब हंगामा हुआ है। ऐसे में मशहूर बैंड इंडियन ओशन के सिंगर राहुल राम ने भारत और पाकिस्तान को लेकर सरहद पर गीत बना डाली है।
यह गीत यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। गीत के बोल हैं ‘मेरे सामने वाली सरहद पर’। गीत का टाइटल ही लोगों को इस पूरे गाने को सुनने पर मजबूर कर दे रहा है।
दरअसल, यह वीडियो 15 अगस्त को स्तंत्रता दिवस के मौके पर पोस्ट किया गया था।
इस गीत के ज़रिए सिंगर राहुल ने भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच नफरत की कहानी के पीछे एक जैसा सच बयां करने की कोशिश की है।
वीडियो में देखें ‘मेरे सामने वाली सरहद पर, कहते हैं दुश्मन रहता है’…
राहुल राम ने ये गाना अपने 90 मिनट के स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘ऐसी तैसी डैमोक्रेसी’ में भी शामिल किया है। गाने में राहुल का साथ दिया है स्टैंड अप आर्टिस्ट और लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर और संजय राजोरा ने।
इस व्यंग्यात्मक वीडियो को ओशन ग्रुप ने खासतौर पर फेसबुक पर शेयर किया है। क्योंकि पाकिस्तान में यू-ट्यूब बैन है। आप भी यह वीडियो देखें और इस गीत का आनंद उठाए।