Mehul Choksi Extradition: पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी के चार महीने बाद भारत ने वहां की सरकार को एक आश्वासन पत्र भेजा है। इस पत्र में भारत ने कहा है कि अगर मेहुल चोकसी को भारत लाया गया, तो उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल परिसर में ही रखा जाएगा।
मेहुल चोकसी को सीबीआई की तरफ से भेजे गए प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद अप्रैल में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने बेल्जियम की एक कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। गृह मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार पांडे ने 4 सितंबर को बेल्जियम के अधिकारियों को भेजे एक पत्र में कहा कि भारत सरकार ने भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए चोकसी के बेल्जियम से प्रत्यर्पण की मांग की है। पांडे ने कहा कि पता चला है कि चोकसी के सरेंडर के लिए प्रत्यर्पण की कार्यवाही चैंबर्स ऑफ इंडिकेशन के समक्ष आगे बढ़ चुकी है।
ये भी पढ़ें: सेबी ने मेहुल चोकसी को भेजा 2.1 करोड़ रुपये का नोटिस
पत्र में क्या-क्या लिखा
पांडे ने अपने पत्र में कहा, “महाराष्ट्र सरकार की एक रिपोर्ट के आधार पर, केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि मेहुल चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे संभावित हिरासत की पूरी अवधि के दौरान एक ऐसी कोठरी में रखा जाएगा, जहां उसे कम से कम तीन वर्ग मीटर की निजी जगह मिलेगी।”
अपने पत्र में पांडे ने यह भी भरोसा दिलाया कि मेहुल चोकसी को जिस डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, वहां उसे एक साफ और मोटी सूती चटाई, तकिया, चादर और कंबल दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेडिकल जरूरत हुई तो उसे लकड़ी का चारपाईनुमा बिस्तर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा कमरे में अच्छी रोशनी, हवा और जरूरी निजी सामान रखने की जगह भी मौजूद होगी। बता दें कि चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित हैं।
ये भी पढे़ं: मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश तेज