जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का जिक्र किए बगैर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में जो भी कुछ हुआ है और जो भी कुछ हो रहा है, उससे हमारे मुल्क को सबक सीखना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब आपके पास बड़ी युवा आबादी होती है और आप उन्हें महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के बीच इग्नोर करते हैं तो ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं। हमें यह सबक सिखना चाहिए कि तानाशाही ज्यादा समय तक नहीं चलती।

पीडीपी चीफ इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जब आप लोगों के खिलाफ नियम औऱ कानून बनाते हैं तो उनके धैर्य की सीमा टूट जाती है और फिर आपको शेख हसीना की तरफ भागना पड़ता है।

‘मोदी की जगह शेख हसीना को बना लो अपना PM’, बांग्लादेश के हिंदू नेता बोले- अफवाहें फैलाना बंद करो, लोकल नेता कर रहे हमारे मंदिरों की रक्षा

जम्मू-कश्मीर का जिक्र कर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, “खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के मामले में हमें बांग्लादेश से सबक लेना चाहिए – जहां युवाओं के पास बहुत सारी समस्याएं हैं, साथ ही युवा खुद को असहाय महसूस करते हैं, जैसा कि बांग्लादेश में हुआ। दबाव, शोषण और UAPA, ये सब इसमें इजाफा करते हैं। मुझे लगता है कि इसे बदलने की जरूरत है… मुझे उम्मीद है कि बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां नहीं दोहराई जाएगी।”

महुआ माजी बोलीं- बांग्लादेश की स्थिति भारत को प्रभावित कर सकती है

जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने बांग्लादेश के हालातों पर कहा कि वहां हिंसा हुई है, जो सही नहीं है। बहुत सारे लोगों ने अपने जीवन खोए हैं, तानाशाही गलत है। हम उम्मीद करत ेहैं कि वहां जल्द ही शांति होगी क्योंकि हम बांग्लादेश से सीमा साझा करते हैं और अगर वहां अस्थिरता रही तो यह भारत को भी प्रभावित कर सकती है। हमारी सरकार को विपक्ष को सुनना चाहिए और संयम बरतना चाहिए। इस समय कोई भी नकारात्मक बयान नहीं देना चाहिए।

‘मोदी की जगह शेख हसीना को बना लो अपना PM’, बांग्लादेश के हिंदू नेता बोले- अफवाहें फैलाना बंद करो, लोकल नेता कर रहे हमारे मंदिरों की रक्षा

बांग्लादेश की स्थिति पर भारत सरकार अलर्ट

बांग्लादेश की मौजूदा अस्थिति पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोसी में राजनीतिक अस्थिरता आई है। एक चुनी हुई सरकार को गिराया गया है। वहां जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उसको लेकर भारत सरकार अलर्ट है। भारत सरकार इस बात का ख्याल रख रही है कि वहां के हालातों का हमारे देश को कोई गलत प्रभाव न मिले।