जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद की हालत में अगले दो तीन दिन में सुधार नहीं आया तो उनकी बेटी और पीडीपी सांसद महबूबा मुफ्ती राज्‍य की अगली सीएम बन सकती है। राज्‍य विधानसभा का बजट सत्र नजदीक आ रहा है और इसे देखते हुए ऐसी संभावना है। उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने बताया कि अगर दो तीन दिन में सईद की हालत में सुधार नहीं आता है तो इस संबंध में ऐलान हो जाएगा। एक पीडीपी नेता ने बताया कि बजट सेशन 18 जनवरी से शुरु होगा बिना मुखिया के विपक्ष का सामना मुश्किल होगा।

पीडीपी नेता ने बताया कि सईद के 24 दिसंबर को बुखार की शिकायत के बाद एम्‍स में भर्ती होने के बाद से किसी को भी मुख्‍यमंत्री की गैर मौजूदगी में नंबर दो नहीं बनाया गया है यहां तक कि उपमुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर निर्मल सिंह को यह अधिकार नहीं दिया गया। हालांकि गठबंधन सरकार के सभी मंत्री सईद की अनुपस्थिति में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और उनके बीच किसी मुद्दे पर असहमति नहीं बनी है, लेकिन ऐसी स्थिति लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती। उन्‍होंने बताया कि दो दिन पहले तक मुफ्ती अस्‍पताल में अपने कमरे में अखबार पढ़ रहे थे लेकिन अभी उन्‍हें कृत्रिम श्‍वसन तंत्र पर रखा गया है। अभी तक उनके स्‍वास्‍थ्‍य में कोई बदलाव नहीं आया है। मंगलवार को पीडीपी और भाजपा के कुछ मंत्री सईद के हालचाल पूछने दिल्‍ली गए थे।

सईद ने भी नवंबर में जम्‍मू में अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती के सीएम बनने का इशारा किया था। उन्‍होंने कहा था कि वह जमीन से जुड़ी नेता है और उसके प्रयासों के कारण ही पीडीपी को अच्‍छी संख्‍या में सीटें मिली, साथ ही वह सरकार बना पाई। उसका लोगों से अच्‍छा जुड़ाव है और वह सीएम बनने के काबिल है लेकिन यह सामूहिक निर्णय होगा। इस बारे में डिप्‍टी सीएम निर्मल सिंह से पूछा गया तो उन्‍होंने कहाकि, हम सईद के स्‍वास्‍थ्‍य में तीव्र सुधार की कामना करते हैं। जहां तक सरकार के मुखिया को बदलने का सवाल है तो हमें पीडीपी से कोई सूचना नहीं मिली है।

वहीं पीडीपी नेता ने बताया कि इस मामले को लेकर सईद के एक करीबी वरिष्‍ठ मंत्री ने दिल्‍ली में एक केन्‍द्रीय मंत्री और भाजपा नेता से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान पीडीपी नेता ने कथित तौर पर महबूबा मुफ्ती को सीएम बनाने का मसला उठाया था और कहा था ऐसा होने के बाद में दोनों पार्टियों में मंत्री पद को लेकर बातचीत हो सकती है, क्‍योंकि इस समय महबूबा के पास समय नहीं है क्‍योंकि उनके पिता की तबीयत खराब है। वर्तमान में महबूबा मुफ्ती विधानसभा या विधान परिषद में से किसी भी सदन की सदस्‍य नहीं है लेकिन सीएम बनने के छह महीने के अंदर उन्‍हें इन दोनों में से किसी भी एक सदन का सदस्‍य बनना होगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में पीडीपी को 28 और भाजपा को 25 सीटें मिली थी और दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

Read Also:

तो बेटी महबूबा को सत्ता सौंपेंगे मुफ्ती!

जम्‍मू-कश्‍मीर: सीएम के घर फहरा दिया पाकिस्‍तान का झंडा

बीजेपी नेता की याचिका पर हाई कोर्ट का फैसला, जम्‍मू-कश्‍मीर में दो झंडे के इस्‍तेमाल पर लगाई रोक